25 हजार का इनामी लालता पुलिस मुठभेड़ में घायल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 25 हजार का इनामी लालता पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम ने उसे कमलापुर- मछरेहटा मार्ग से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। स्वाट पुलिस टीम को मुखबिर से थाना कमलापुर में गोन नदी पुल के पास रायपुर गांव में वांछित लालता के मौजूद होने की जानकारी मिली।
थाना कमलापुर सीतापुर में वांछित 25 हज़ार रूपए का इनामिया अभियुक्त लालता प्रसाद उर्फ लल्ला पुत्र सुन्दर लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा गांव का निवासी है। पुलिस टीम को देखते ही उसने फायर झोंका। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चोरी का मोबाइल और 1200 रुपये नगद बरामद हुए हैं। इस दौरान एएसपी एनपी सिंह, स्वाट टीम के सत्येंद्र विक्रम सिंह व अन्य मौजूद रहे। उपचार के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि लालता 12 मुकदमों में वांछित था। इसमें अधिकतर मुकदमे चोरी व नकबजनी के हैं। वह बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र का निवासी है।