आईआईटी कैंपस में सबसे ज्यादा 19 मामले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा में कोरोना के 14 केस मिले हैं। जिसके बाद से एक्टिव केस की बढ़कर 58 हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।
सीएमओ डॉ नेपाल सिंह ने बताया कि जितने भी मरीज शहर में मिल रहे हैं। उनमें किसी भी प्रकार के गंभीर लक्षण नहीं है। कोई भी ऐसा संक्रमित नहीं है जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो।
आईआईटी कैंपस सबसे ज्यादा प्रभावित
आईआईटी कैंपस में पिछले 12 दिनों में रोजाना संक्रमित मिल रहे हैं। कैंपस में सबसे पहले एक फैकल्टी जो विदेश से आया था उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन देखते ही देखते पूरे कैंपस में इस समय करीब 19 संक्रमित हो गए हैं। सभी को एक अलग हॉस्टल में आइसोलेट करके रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में लगी हुई है। साथ ही टीमों ने सर्विलांस भी बढ़ा दिया है। कैंपस से जितने भी सैंपल लिए जा रहे है उन्हें सैंपलिंग के लिए मेडिकल कॉलेज लैब में भेजा जा रहा है।