उत्तर प्रदेशराज्य
बेपटरी हुई ट्रेन के चालक का ऑडियो वायरल
स्वतंत्रदेश,लखनऊगोंडा जिले के पिकौरा गांव के पास मोतीगंज व झिलाही रेलवे स्टेशन के मध्य दोपहर पौने तीन बजे चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद लोको पायलट (चालक) त्रिभुवन बुरी तरह से घबरा गये। किसी तरह मोबाइल से फोन पर मैकेनिकल विभाग को हादसे की जानकारी दी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मैकेनिकल विभाग में तैनात रेल कर्मचारी योगेश शर्मा से उन्होंने रोते हुए पूरी घटना बताई। बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान मैकेनिकल विभाग से योगेश लोको पायलट त्रिभुवन को बार-बार हिम्मत से काम लेने की सलाह देते सुने जा रहे हैं। कहा कि घबराइये नहीं आपके पास जल्दी ही रिलीफ टीम पहुंचेगी।