उत्तर प्रदेशलखनऊ

उन्नाव में मासूम को पीटती टीचर 

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उन्नाव में एक सरकारी स्कूल में टीचर ने 5 साल की मासूम को होमवर्क न पूरा करने की वजह से जम कर पीट दिया। मासूम जब अपने घर पहुंची तो परिजनों को उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले तो उन्होंने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद टीचर ने परिजनों से ही सुलहनामा लिखवा कर किसी को भी यह बात नहीं बताने की हिदायत दी।

बाल खींचे मुंह पर मारे तमाचे ही तमाचे

उन्नाव के वायरल वीडियो में एक टीचर बच्ची को पीटती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो किसी ने क्लास से दूर दूसरी क्लास से बनाया हुआ लगता है। खिड़की के उस पार टीचर बच्ची को 30 सेकंड में 10 थप्पड़ मारती दिख रही है। यही नहीं उसके बाल खींचती है। फिर उसके मुंह पर चटा चट थप्पड़ बरसाती है। यहीं नहीं वह उसे डांट भी रही है। वायरल वीडियो 45 सेकंड का है। वायरल होने के बाद अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञाना ले लिया है।यह वीडियो उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षामित्र शिक्षिका सुशीला कुमारी का है। जिन्होंने इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क को पूरा न कर पाने को लेकर पिटाई कर दी। परिजनों की शिकायत के बाद टीचर ने सुलहनामा तो लिखवा लिया लेकिन किसी ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जागे। पता चला कि यह वीडियो 9 जुलाई का है। इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है। जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button