प्लास्टिक और प्रदूषण फ्री दीपावली के लिए निकला मार्च
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम करने और हर किसी को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम का अभियान जारी है। प्लास्टिक फ्री जन सहयोग से नगर निगम मार्च निकालकर हर किसी को कूड़े के दुष्यपरिणाम और उसके उपयोग के बारे में बता रही है।
सूखा और गीला कूड़ा के साथ ही खतरनाक कूड़े के बारे में जानकारियां दी जा रही है। शहर के अन्य इलाकों में चल रहे इस अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम की टीम ने गोमतीनगर के कई इलाकों में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया। गोमतीनगर विवेक खंड के नवाब पुरवा गांव से यह मार्च चालू हुआ है और विभिन्न इलाकों में गया। इस मार्च में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।
नगर निगम की खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संचिता मिश्रा ने बताया कि मार्च के दौरान हर किसी को बताया गया कि वह प्रदूषण से बचाव करें और ऐसे पटाखों का उपयोग करें, जिससे वायु प्रदूषण की मात्रा न बढ़े। इस दौरान प्लास्टिक फ्री दीपावली मनाने का अनुरोध किया गया। हर किसी को यह भी बताया गया कि कूड़ा सड़कों पर न फेंके और उसे नगर निगम कर्मी को ही दें। सूखा, गीला और खतरनाक कूड़े को अलग-अलग डिब्बे में रखें, जिससे उसकी छंटाई करने में कोई परेशानी न हो। गीला कूड़ा का उपयोग खाद बनाने में भी किया जा सकता है।