उत्तर प्रदेशराज्य

रामपथ पर हुए गड्ढे: अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल सहित तीन पर गिरी गाज

स्वतंत्रदेश ,लखनऊअयोध्या के नवनिर्मित रामपथ पर प्री मानसून बारिश के दौरान हुए गड्ढों के कारण शासन प्रशासन को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है। इसे देखते लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वालों में अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल, सहायक अभियंता अनुज देसवाल और अवर अभियंता प्रभात पांडेय हैं।बारिश में रामपथ पर पड़े गड्ढों के कारण निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, मामले की पड़ताल में लापरवाही सामने आई है।

पड़ताल में सड़कों का धंसना काम में जल्दबाजी और लचर इंजीनियरिंग का नतीजा है।प्री मानसून की बारिश में कुछ जगहों पर रामपथ के धंसने की वजह सामने आ गई है। इस मार्ग के बनने के दौरान कुछ हिस्सों में बहुत तेजी से काम किया गया। ऐसे में गड्ढों की खोदाई के बाद मिट्टी की परतों के दबने की प्राकृतिक प्रक्रिया के लिए काफी कम समय मिला। इसलिए अब जब दो चरणों में भारी बारिश हुई तो यही प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाने से सड़क में गड्ढे हो गए। फिलहाल जल निगम ने इन सभी गड्ढों को भरवा दिया है। लोक निर्माण विभाग के समन्वय से मार्ग पर बने सीवर चैंबरों की निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button