ज्ञानवापी सर्वे का आज 16वां दिन
स्वतंत्रदेश, लखनऊ ज्ञानवापी सर्वे का आज 16वां दिन है। भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम परिसर पहुंच गई है और सर्वे का काम शुरू कर दिया है। 15 दिनों में टीम ने लगभग 92 घंटे का सर्वे कर लिया है। इन 92 घंटों में टीम को कई अहम साक्ष्य मिले जिनकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। दीवारों और गुंबद में मिली कलाकृतियों से उनके काल और समय का पता लगाया जा रहा है। सर्वे के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और एनएसजी और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।
एएसआई की टीम चार भागों में बंटकर सर्वे का काम कर रही है। जिसमें दो टीमें तहखाने और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी है।एएसआई की टीम मशीनों से निर्माणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन भी कर रही है। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी व टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।