उत्तर प्रदेशलखनऊ
लोहिया पार्क चौराहे पर चलती कार में लगी आग
लखनऊ के लोहिया पार्क चौराहे पर गुरुवार शाम को अचानक एक चलती कार(XUV 300) में आग लग गई। उस समय कार में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची बैठे हुए थे। बोनट से धुआं उठता देख कार सवार जल्दी से बाहर निकलकर आये। उनके बाहर निकलते हुए गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।
सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोगों ने देखा तो फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 1 गाड़ी ने 15 मिनट में आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।