उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर बम रखने की सूचना शनिवार देर रात को यूपी डायल-112 पर दी गई। जानकारी होते ही आननफानन सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। उधर, पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ ही बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा।

सभी टीमों ने स्टेशन की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक, सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है। राजधानी में दहशत फैलाने के लिए हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन में बम रखने की सूचना पुलिस को दी गई।

यह सूचना यूपी डायल-112 के कंट्रोल रूम में रात 10:55 बजे दी गई। कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई। तत्काल राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया गया। वहीं, एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंच गए। कुछ देर में बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button