उत्तर प्रदेशराज्य

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द?

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मानहानि केस में सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। मालूम हो कि मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी।

वहीं, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा।

राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता निरस्त

मानहानि केस में सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली थी। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button