पेपर लीक होने से परिणाम में लग गए 26 माह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से मंगलवार को सामाजिक विज्ञान विषय महिला वर्ग का रिजल्ट घोषित करने के साथ एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के सभी परिणाम घोषित हो गए हैं। पेपर लीक प्रकरण में फंसी उक्त भर्ती को रिजल्ट देने में 26 महीने का लंबा समय लगा। रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत थे। इसीलिए यूपीपीएससी को जांच के बीच रिजल्ट जारी करना पड़ा था।
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 2016 में मेरिट आधार पर 9300 से अधिक पदों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन ले लिया गया था। लेकिन, सत्ता परिवर्तन होने पर योगी सरकार ने परीक्षा लिखित कराने का निर्णय लिया। सीटें बढ़ाकर 15 विषयों में 10,768 कर दी गई। इसमें 7,63,317 आवेदन हुए। आयोग ने 15 मार्च 2018 से भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी।
परीक्षा 29 जुलाई को प्रदेश के 39 जिलों में 1760 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 52 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान वाराणसी में हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर लीक हो गया। वाराणसी एसटीएफ ने कुछ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू की। बाद में पेपर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस का मालिक भी गिरफ्तार किया गया।
इधर अभ्यर्थियों का दबाव बढ़ने पर आयोग ने 13 मार्च 2019 को संगीत का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके बाद मई तक कृषि, वाणिज्य, गृह विज्ञान, उर्दू, शारीरिक व संस्कृत का रिजल्ट जारी हुआ। इसी बीच 28 मई की रात एसटीएफ ने आयोग आकर छानबीन शुरू की। फिर 29 मई को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजू कटियार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद परिणाम व शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन रुक गया था।
11 अक्टूबर से पुन: जारी होने लगा रिजल्ट : एसटीएफ की कार्रवाई तेज होने पर आयोग ने एलटी ग्रेड की सारी प्रक्रिया रोक दी। लेकिन, अभ्यर्थियों के आंदोलन के कारण 11 अक्टूबर को कला का रिजल्ट जारी हुआ। साथ ही पूर्व में घोषित सात विषयों के चयनितों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन 15 अक्टूबर से आरंभ हुआ।
इन विषयों में हुई है भर्ती : एलटी ग्रेड के 15 विषयों में भर्ती हुई है। इसमें हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, संगीत, उर्दू, संस्कृत, कृषि, गणित, वाणिज्य, कला, कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षा शामिल है।