स्वास्थ्य महानिदेशालय की लापरवाही से अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती नहीं
स्वतंत्रदेश ,लखनऊस्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तर प्रदेश की लापरवाही से अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।शासन ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर रतन पाल सिंह सुमन को अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्ति के बाद 70 वर्ष की आयु तक संविदा पर नौकरी (पुनर्योजित) करने की कार्ययोजना बनाकर देने के निर्देश दिए थे।महानिदेशक स्तर से जो रिपोर्ट बनाकर भेजी गई, वो अधिकारियों को तार्किक नहीं लगी। इस पर उन्हें दोबारा प्रभावी कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशालय ने पीएमएचएस संवर्ग के लेवल एक से सात तक के विशेषज्ञ चिकित्सकों के 4331 रिक्त पदों को भरे जाने की प्रभावी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी। जिसे शासन ने सतही बताते हुए ठुकरा दिया।
विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह ने 13 अगस्त 2025 को महानिदेशक को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर रिक्त पदों को भरे जाने की प्रभावी कार्ययोजना शासन को एक सप्ताह के अंदर फिर से भेजने के निर्देश दिए हैं। उनसे कहा गया है कि सेवानिवृत्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को संविदा पर नौकरी पर रखने का प्रकरण नीतिगत है। इसलिए इसे गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें।