उत्तर प्रदेशराज्य
अखिलेश ने मतदाताओं को दिया संदेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओ को संदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज का मतदान नेताजी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा।
मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उनकी बहू व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव प्रत्याशी हैं। शिवपाल यादव ने भी डिंपल के लिए प्रचार किया।आज मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर व खतौली की विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है।