लखनऊ में नहीं निकला चेहल्लुम का जुलूस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों का चेहल्लुम कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को हुआ। संक्रमण के चलते इस बार ऐतिहासिक जुलूस भी नहीं निकाला गया। हर साल इमामबाड़ा नाजिम साहब से मजलिस के बाद जुलूस निकलता था, जो अपने निर्धारित मार्ग नक्खास, टूडियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा होता हुआ कर्बला तालकटोरा पहुंचकर समाप्त होता था।
सुबह तड़के से देर रात तक अजादारों ने कर्बला तालकटोरा जाकर शहीदों को पुरसा दिया। वहीं अजादारों ने अपने घरों में फर्श-ए-अजा बिछाकर नम आंखों से शहजादी फातिमा जहरा (स.अ.) को पुरसा पेश किया। अजादारों ने कर्बला पहुंचकर अलम, ताबूत,झूला व जुलजनाह की जियारत कर आंसुओं का नजराना पेश किया। इसके अलावा कई जगह देर रात तक आनलाइन मजलिस-ओ-मातम का सिलसिला जारी रहा। वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जववाद ने विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित इमामबाड़ा नाजिम साहब में गाइडलाइन अनुसार 100 अजादारों की मौजूदगी में मजिलस को खिताब किया।