उत्तर प्रदेशराज्य

इनकम टैक्स अफसर के मकान में ब्लास्ट

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:कानपुर के कल्याणपुर खुर्द में चौकी से एक किलोमीटर दूर स्थित लखनऊ में तैनात इनकम टैक्स अफसर के मकान में सोमवार तेज धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि मोहल्ला दहल उठा, वहीं आसपास के मकानों के शीशें चटक गए। हादसे में कमरे की सफाई कर रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर फोरेंसिक और बम निरोधक दस्ते की टीम संग मौके पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम व एसीपी कल्याणपुर ने साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं मकान को सील करने के साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया है।कल्याणपुर के खुर्द में इनकम टैक्स में तैनात प्रेम सिंह का मकान है। इसकी देखरेख उनका बेटा लकी सिंह करता है। पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले राजमिस्त्री का काम करने वाले नारायण बाबू और उसकी पत्नी मानसी मकान देखकर गए थे। मकान मालिक से किराये की बात होने और एडवांस देने के बाद सोमवार को मानसी मकान की चाभी लेकर घर की सफाई करने आई थी। सफाई के दौरान बाथरूम के पास एक बोरी रखी थी। वजनी बोरी को किसी तरह उठाकर गेट के करीब पहुंची और जैसे ही बोरी को जमीन पर पटका, तेज धमाका हो गया। बंद मकान में धमाका होते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।दर्द से कराहती महिला को लोगों ने कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया। थानाप्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया बोरे में पटाखे भरे होने की बात सामने आई है। जो हैवी विस्फोटक वाले थे। पड़ोसियों ने बताया यहां पर रहने वाले पूर्व किरायेदार ने बोरी रखी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में बारूद का धमाका है, इस बारूद का इस्तेमाल पटाखा बनाने में किया जाता था। मकान मालिक और पुराने किराएदारों के बीच बोरी किसकी थी? इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही मकान के प्रथम तल पर रह रहे किरायेदार से पूछताछ जारी है। – विजय ढुल, डीसीपी पश्चिम

Related Articles

Back to top button