अब यूपी में ये घिनोना कांड कप जाएगी रूह
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बाद अब आगरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। दबंगों ने एक युवक को पीटकर लहूलुहान किया। इसके बाद एक ने उसके मुंह पर पेशाब किया। वीडियो भी बनाया। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।पुलिस ने अपनी ओर से केस दर्ज कर आरोपी आदित्य इंदौलिया उर्फ आदी और उसके साथी भोला उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया। दो ओर वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वो एक में फायरिंग और दूसरे में एक युवक से पैर छुवाता नजर आ रहा है। फायरिंग में दबंग को जेल भी भेजा गया था।पेशाब करते हुए 30 सेकंड का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियो में दिखा कि लहूलुहान युवक जमीन पर अचेत पड़ा है। उसके सिर से खून निकल रहा है। तीन-चार युवक पास ही खड़े हैं। एक का ही चेहरा नजर आ रहा है। बाकी की आवाज सुनाई दे रही है। वो गाली भी दे रहे हैं। कहते हैं कि कर दे पेशाब, गाली भी देते हैं। दबंग मुंह पर पेशाब करता है। घायल युवक पलटता है तो पास ही खड़े युवक उसे पैर से सीधा कर देते हैं। इससे पेशाब सीधे उसके मुंह में जाता है।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह ने पुलिस टीम को लगाया। आरोपी की पहचान गांव पुरामना, किरावली निवासी आदित्य इंदौलिया उर्फ आदी के रूप में हो गई।
पीड़ित नहीं आया, पुलिस ने खुद लिखा केस
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी आदित्य को उसके साथी पाली सदर निवासी भोला उर्फ भोलू के साथ गिरफ्तार किया गया है। वीडियो सिकंदरा के गांव अटूस का है। दो महीने पुराना है। पीड़ित शख्स उंदेरा का विक्रम उर्फ विक्की है। उसने शिकायत नहीं की है। इस पर पुलिस ने अपनी ओर से हत्या के प्रयास सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया।विक्की के खिलाफ भी चोरी और लूट के 6 मामले दर्ज हैं। आदित्य को फायरिंग के मामले में जनवरी में जेल भेजा गया था। वह जमानत पर बाहर आया था। आदित्य के खिलाफ 18 जुलाई को सिकंदरा स्थित एनडी रेस्तरां में तोड़फोड़ और मारपीट का केस दर्ज किया गया था।