राजनाथ ने की गोमती नदी में पुल बनाने की घोषणा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:गोमती नदी में एक और पुल बनेगा। पुराने लखनऊ को फैज़ुल्लागंज से जोड़ने वाले गोमती नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसको लेकर पहल तेज की जाएगी।व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया की लखनऊ उत्तर विधान सभा के अन्तर्गत आने वाले हुसैनाबाद, दौलतगंज, काशीविहार, मोहनी पुरवा, ठाकुरगंज, बालागंज, कैंपबेल रोड को फैजुल्लागंज होते हुए सीतापुर रोड को जोड़ने वाले पीपे वाला अब पहले की तरह नहीं रहा। राजनाथ सिंह ने इसको बनवाने का आश्वासन दिया। अगर यह पुल बन जाता है तो करीब दो लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। जबकि पुराने लखनऊ में जाम भी कम लगेगा।
स्थानीय स्तर पर कई बार हो चुका विरोध
यहां पुल बनवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग कई बार धरना प्रदर्शन,पद यात्रा सहित बहुत बार ज्ञापन दे चुके है। उसके बावजूद भी काम नहीं होता है। उन्होंने बताया कि आईआईएम रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पीपे वाले पुल की जगह पर बहुत जल्द ही पक्का पुल बनेगा। इसकी घोषणा कर दी गई है। वर्षों पुरानी आम जानता की इस जायज़ मांग को पूरा करने के लिए लखनऊ उत्तर विधान सभा की संपूर्ण जनता ने राजनाथ को धन्यवाद दिया।