उत्तर प्रदेशराज्य
तीन दिवसीय कॉफ्रेंस में बोले प्रधानमंत्री मोदी
स्वतंत्रदेश, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रतिरोधी संरचना पर बुधवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी ने हमें काफी कुछ सिखाया। इससे हमें यह पता चला कि एक दूसरे से जुड़ी इस दुनिया में कोई देश अमीर गरीब नहीं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘महामारी ने हमें दिखाया कि सामान्य खतरे से मुकाबले में कैसे दुनिया एक साथ सामने आ सकती है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह मंथन का विषय है कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है। हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए।’ अन्य सदस्य देशों व संगठनों के साथ मिलकर CDRI तीन दिनों के लिए इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है जो 17 से 19 मार्च तक चलेगा।