उत्तर प्रदेशराज्य

गंगा के जल स्तर ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। रविवार को भले ही थोड़ी राहत रही हो पर एक बार फिर से मानसून करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम का अनुमान- यहां वज्रपात और बारिश का अनुमान
कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर

यहां भारी बारिश का अनुमान
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर

यमुना और अन्य नदियां भी हैं अभी उफान पर
लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जल स्तर ने 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बदायूं के कचलाब्रिज पर वर्ष 2010 में अधिकतम 162.79 मीटर तक पानी का स्तर गया था। गत दिवस यहां जल स्तर 162.80 मीटर हो गया। इसके अलावा यमुना, सरयू, रामगंगा आदि नदियां भी उफान मार रही हैं। हालांकि अन्य जिलों को लेकर गंगा क्षेत्र को येलो जोन में ही रखा गया है।

Related Articles

Back to top button