उत्तर प्रदेशराज्य

सावधान पुलिसकर्मी बनके हो रही चोरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में पुलिस कर्मी बनकर टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार को शहर में टप्पेबाज गिरोह के सदस्यों ने जानकीपुरम और मडियांव में महिलाओं को शिकार बनाया। वहीं पीजीआई में टप्पेबाज ने कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चुरा ले गए। पुलिस तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है।

महिलाओं से चेकिंग के नाम पर जेवरात उतरवाए, दिखाया लूट का डर

जानकीपुरम विस्तार में निवासी कमला तिवारी (72) मंगलवार की सब्जी लेने बाजार गई थीं। उन्हें बजार से लौटते वक्त दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रोक लिया। दोनों ने कमला तिवारी को शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए जेवर न पहनने की सलाह दी। साथ ही जुर्माना लगने का डर दिखा कर जेवर उतारने को कहा। उनकी बात में आकर कमला देवी ने अपने चैन उतार कर दोनों को दे दी। हाथ की अंगूठियां उतारने के लिए कहा लेकिन अंगूठियां टाइट होने की वजह से कमला अंगूठियां उतार नहीं पाई तो उन लोगों ने अंगूठियां खुद उतारी। उसके बाद कागज की पुड़िया में सभी जेवर लपेट कर दे दिए।कमला तिवारी ने बताया जब पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें कंकड़ निकले। जिसके बाद ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद अहमदाबाद दूरदर्शन में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात बेटे धर्मेंद्र तिवारी को इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि मुकदमा दर्ज सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको पुलिस चौकी के पास खड़ी कार का शीशा तोड़ टप्पेबाज मेडिकल व्यापरी का लैपटॉप व टैबलेट फोन चुरा ले गए। वृंदावन कालोनी निवासी अविनाश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम जैसे ही एल्डिको चौकी पहुंचा। मेरी कार को आता देख एक युवक ने कहा कि आप की कार से तेल गिर रहा है। उसकी बातों पर ध्यान देकर पुलिस चौकी के पीछे कार को खड़ी करके सामने स्थित एक दुकान में गया। वहां भीड़ होने के चलते तुरंत वापस लौटा तो देखा कि मेरी कार के पीछे के दरवाजे का शीशा टूटा था। 

Related Articles

Back to top button