हिमाचल में फंसे यूपी के सात लोग सुरक्षित
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि में फंसे यूपी के लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत विभाग ने कवायद शुरू की है। हिमाचल में फंसे सात लोग सुरक्षित हैं। जबकि तीन लोगों से संपर्क नहीं हो सका।राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बाढ़, अतिवृष्टि के कारण वहां फंसे यूपी के लोग सुरक्षित हैं। राहत विभाग के कंट्रोल रूम को देवरिया की प्रियंका ज्योति, वाराणसी की रति, गाजियाबाद के हेमंत शर्मा, जालौन के कन्हैया, शाहजहांपुर की अर्चना, लखनऊ के परवेश और बदायूं के पंकज भी सुरक्षित हैं।मेरठ के आर्यन त्यागी, लखनऊ के मो. शारिक, लखनऊ की आयुशी गोयल और बलरामपुर के अभय गौतम वापस लौट रहे हैं। कानपुर नगर के शिवांग, लखनऊ की आयुष तिवारी, और सीतापुर के गौरव श्रीवास्तव से संपर्क नहीं हो सका है।
चंदौली में बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौत
चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित भेड पालकों को चार हजार रुपये प्रति भेड़ की दर से सहायता राशि तुरंत देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने से आहत परिवारों को हर संभव सहायत देने के निर्देश दिए हैं।प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्राकृतिक आपदा से 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं सात जिलों में 30 एमएम से अधिक वर्षा हुई है। गढ़मुक्तेश्वर और बदायूं में कजलब्रिज पर गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर से बृहस्पतिवार को बाढ़ का पूर्वानुमान है। बाराबंकी में घाघरा नदी के एल्गिनब्रिज भी बढ़ते जल स्तर से बाढ़ का खतरा है।राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, हापुड., कन्नौज, चित्रकूट और सोनभद्र में 30 एमएम से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में 1 जून से वर्षा का औसत सामान्य के सापेक्ष 112 प्रतिशत है।