रोडवेज बस ने लोहिया पार्क चौराहे पर कई गाड़ियों को मारी टक्कर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में गोमतीनगर के लोहिया पार्क चौराहे पर बेकाबू रोडवेज बस ने सामने चल रही कार को टक्कर मार दी। फिर एक के बाद एक चार गाड़ियों को टक्कर लगी। हादसा होते ही कार सवारों व बस चालक के बीच कहासुनी होने लगी। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौका देखकर बस चालक व परिचालक भाग निकले। हादसा होने के बाद चौराहे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। हादसे की सूचना पर पुलिस ने बस को रास्ते से हटाया। वहीं कार सवारों को थाने पहुंचकर तहरीर देने की बात कही। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी।
कैसरबाग डिपो की बस सवारियां लेकर गोंडा जा रही थी। रोडवेज बस लोहिया चौराहे पर पहुंची। इसी बीच वहां रेड सिग्नल हो गया। सामने चल रही गाड़ियों ने ब्रेक लगाया तो राेडवेज बस चालक ने भी ब्रेक मार दिया। लेकिन ब्रेक सही से काम न करने के कारण आगे चल रही इंडीवर कार को टक्कर मार दी। कार सवार वकील सिविल कोर्ट से हाईकोर्ट काम से जा रहे थे। अचानक पीछे से टक्कर लगते ही सामने एक अन्य कार से इंडीवर टकराई। फिर वह कार सामने वाली कार से टकरा गई। एक कार में निरालानगर के यशराज गुप्ता सवार थे। उनकी कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक अन्य कार में विद्यांत कालेज के प्रवक्ता रण विजय सिंह घर चिनहट जा रहे थे। उनकी कार व मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सबसे अधिक इंडीवर का नुकसान हुआ। उधर, हादसा होते ही कार सवारों ने हंगामा शुरू कर दिया।प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहां हंगामे कर रहे लोगों को शांत कराया गया। इसके बाद रोडवेज के अधिकारियों से बातचीत कर दूसरे बस का इंतजाम किया गया, जिससे सवारियों को गोंडा भेजा गया। इसके बाद किसी तरह बस को हटाया। कार चालकों को थाने में तहरीर देने को कहा। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है। केवल गाड़ियां क्षतिग्रस्त हैं।