पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की मिट्टी खिसकी; 29 जिलों में अलर्ट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में जोरदार बारिश हुई। IMD के मुताबिक, हवा का दबाव होने की वजह से 12 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
शुक्रवार सुबह मुरादाबाद में मूसलाधार बारिश हुई। एक जर्जर मकान की दीवार ढह गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं, गुरुवार को लखीमपुर खीरी में शारदा नदी की कटान की चपेट में आया 1 मकान ढह गया। ये मकान फूलबेहड़ इलाके में था।गुरुवार को 10 एमएम बारिश में ही गाजियाबाद पानी-पानी हो गया। कैला भट्टा इलाके में दुकान के बाहर रखे फ्रिज पानी में बहने लगे। उधर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे की मिट्टी धंस गई। इससे गुरुवार को कुछ देर के लिए सिंगल लेन से ट्रैफिक चलाया गया।मेरठ के मुंडाली गांव लोटी में बारिश के पानी में डूबकर 2 बच्चियों की मौत हो गई। लखनऊ में भी कई जगह सड़कें धंस गईं। रामपुर में भी गुरुवार को कुछ ऐसे ही हालात रहे हैं। यहां बिलासपुर गेट मोहल्ले की गलियों में कई फीट पानी भर गया। सड़क पर नाव चलती नजर आईं।