उत्तर प्रदेशराज्य

सावन में तीर्थयात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा रेलवे

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सावन में तीर्थयात्रियों को सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन आईआरसीटीसी द्वारा कराए जाएंगे। इसको लेकर बुधवार को पैकेज लॉन्च किया गया है। 27 जुलाई से यात्रा शुरू होगी, जो पांच अगस्त तक चलती रहेगी। पैसेंजर 917 रुपये की आसान ईएमआई पर यात्रा कर सकते हैं।भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम(आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। 

इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर के अतिरिक्त लखनऊ, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर स्टेशन से रहेगी। 27 से शुरू होने वाली यात्रा पांच अगस्त को समाप्त होगी। नाश्ता एवं दोपहर तथा रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। ट्रेन में कुल 767 सीटें रहेंगी। इसमें 49 सेकेंड एसी, 70 थर्ड एसी व 648 स्लीपर क्लास की सीटें शामिल हैं। स्लीपर में प्रतिव्यक्ति किराया 18925 रुपये, थर्ड एसी में 31769 रुपये तथा सेकेंड एसी में 42163 रुपये प्रतिव्यक्ति है। पैकेज का भुगतान ईएमआई पर भी किया जा सकता है। 917 रुपये प्रतिमाह की किश्त है।

Related Articles

Back to top button