उत्तर प्रदेशराज्य
हरिद्वार से साढ़े 9 लाख कांवड़ियों ने उठाया गंगाजल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :हरिद्वार में कांवड़ यात्रा मेला 4 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। शुरुआती दो दिनों में करीब साढ़े 9 लाख गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों को निकल चुके हैं। अभी सिर्फ राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे दूर-दराज के राज्यों वाले कांवड़िए ही हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों के कांवड़िए सड़कों पर 8 जुलाई से दिखाई देने लगेंगे।
इसे लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सड़क से आसमान तक निगरानी है। माना जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के आखिरी तीन दिनों में दौरा करने के लिए वेस्ट यूपी के अधिकारियों को सरकारी हेलीकॉप्टर दिया जा सकता है।