उत्तर प्रदेशराज्य
महंगाई मुक्त भारत अभियान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कांग्रेस पेट्रोल‚ ड़ीजल‚ रसोई गैस व अन्य वस्तुओं के बढ़ रहे दामों के विरोध में 31 मार्च से ‘महंगाईमुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत करेगी। इसके तहत पार्टी तीन चरणों में अपना विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रभाकर पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद जिस तरह से मंहगाई की मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है‚ उसके विरोध में कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ‘मंहगाईमुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत तीन चरणों में करने जा रही है।
घरों के बाहर, सोशल मीडिया पर पोस्ट, जिलो में होगा घेराव
31 मार्च बुधवार को कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता जनता के साथ अपने घरों के बाहर‚ सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलेंड़र‚ स्कूटर‚ बाइक‚ पेट्रोल/ड़ीजल के खाली डिब्बे आदि पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन करेंगे