उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रदूषण रोकने में मदद करेंगे 75 जेआरएफ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश सरकार ने प्रदूषण रोकने लिए 75 जेआरएफ तैनात किये है । समिति के पर्यावरण के जुड़े कार्यों में जेआरएफ मदद करेंगे। स्थानीय निकाय निदेशालय में इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी मंगलवार से शुरू हो गया।

जिला पर्यावरण समिति के पर्यावरण के जुड़े कार्यों में जेआरएफ मदद करेंगे।
समिति के पर्यावरण के जुड़े कार्यों में जेआरएफ मदद करेंगे।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि जेआरएफ के आने से पर्यावरण संरक्षण एवं अनुसंधान में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी जेआरएफ पर्यावरण व प्रदूषण के अनुसंधान पर अधिक ध्यान दें। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि जिला पर्यावरण समिति प्रदूषण दूर करने के लिए अपने-अपने शहर के एक्शन प्लान को मजबूती से लागू करने में जेआरएफ मदद करेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से सचेत रहने के लिए कहा।

Related Articles

Back to top button