श्री राम मंदिर निर्माण समिति की अहम बैठक
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक बृहस्पतिवार को शुरू हुई। बैठक से पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेन्द्र मिश्रा ने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों सहित सभी 10 योजनाओं की भौतिक प्रगति देखी। उन्होंने नवंबर तक सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के बाद श्री राम जन्मदिन की क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पहले दिन केवल निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई है। बताया कि मंदिर के स्तंभों में मूर्तियां उकेरने का काम चल रहा है। नवंबर तक कितने खंभों में कितनी मूर्तियां उकेरी जा सकेंगी इसको लेकर चर्चा हुई।
राम मंदिर के दरवाजे के फ्रेम बनाने का कार्य भी चल रहा है। दरवाजों में नक्काशी का काम हैदराबाद कंपनी अनुराधा टिम्बर्स कर रही है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी के कारीगर दरवाजों में नक्काशी का काम कर रहे हैं। चंपत राय ने बताया कि 2 सालों में पता चलेगा कि मंदिर निर्माण में सभी राज्यों का किसी न किसी प्रकार का योगदान है। बैठक में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल जी सहित कार्यदाई संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे।