लखनऊ समेत कही जेलों के अफसर बदले
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों और सात अधीक्षकों का तबादला कर दिया। केंद्रीय कारागार, आगरा के वरिष्ठ अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा को लखनऊ जिला कारागार में तैनात किया गया है। बाराबंकी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीपी सिंह को मुरादाबाद जेल भेजा गया है।हरदोई जेल के वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा को अयोध्या जेल में तैनात किया गया है। कारागार मुख्यालय से संबद्ध चल रहे वरिष्ठ अधीक्षक विनोद कुमार को बरेली जिला कारागार और अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय को गोरखपुर जिला कारागार में तैनात किया गया है। अयोध्या जेल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को मेरठ और सुल्तानपुर जेल के अधीक्षक उमेश सिंह को वाराणसी केंद्रीय कारागार में तैनात किया गया है।
12 तहसीलदारों के तबादले
राजस्व परिषद ने मंगलवार को 12 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। रोहित कुमार को गोंडा से शाहजहांपुर, हुकुम सिंह को अमेठी से सीतापुर, विवेकानंद सिंह को प्रयागराज से गाजीपुर, अनु सिंह को श्रावस्ती से गोंडा, अनुपमा सिंह को प्रयागराज से उन्नाव, श्वेता छापड़िया को अलीगढ़ से हापुड़ और रामजी द्विवेदी को पीलीभीत से बाराबंकी स्थानांतरित किया है। नवल किशोर शुक्ला को प्रतापगढ़ से प्रयागराज, विजय कुमार श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ से वाराणसी, अजब सिंह को बदायूं से बिजनौर, अवनीश सिंह को चंदौली से मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय प्रयागराज में स्थानांतरित किया है।