कितना भव्य बन रहा है अयोध्या का राम मंदिर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अयोध्या का राम मंदिर 24 जनवरी से आम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। ।राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की जिस मूर्ति की स्थापना होनी है उसकी ऊंचाई 52 इंच होगी। यह ऊंचाई एक भव्यता प्रदान करेगी। राम मंदिर ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार कर्नाटक से आए शिलाखंड रामलला की मूर्ति बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पाए गए हैं।तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार रामलला की मूर्ति बनाने के लिए तीन जगह से पत्थर आए हुए हैं। ये पत्थर नेपाल, कर्नाटक और राजस्थान के जयपुर से आए हैं।यह पूरा मंदिर 54 हजार वर्ग फिट में फैला हुआ है। जहां मदिर के मुख्य प्रांगण के अलावा अन्य महल होंगे।
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर दुनिया के सबसे भव्य मंदिरों में से एक होगा। मंदिर के निर्माण में करीब 1835 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।रामजन्मभूमि परिसर में राममंदिर के अलावा कई अन्य प्रकल्प भी बनाए जाने हैं। 25 हजार भक्तों के लिए तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण होना है।मुख्य मंदिर के अलावा सीता रसोई, गोशाला, संग्रहालय, त्रिस्तरीय वृक्षारोपण, बहुतलीय पार्किंग सुविधा, सुरक्षित अमानती घर, आपातकालीन चिकित्सा सहायता केंद्र, बैंक, एटीएम, बहुआयामी चल चित्रशाला, यज्ञशाला, रामलीला केंद्र, अन्न क्षेत्र आदि का भी निर्माण होना है।