गठबंधन की गांठ खोलने आ रहे शाह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चुनावी समर में सपा-रालोद मुखिया की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के अगले ही दिन आज गृहमंत्री भाजपा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। गृहमंत्री आज 11.30 पर पहुंचकर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। गृहमंत्री का डोर टू डोर जनसंपर्क नगर की ह्रदयस्थली कहलाने वाले शिव चौक से प्रारंभ होकर भगत सिंह रोड तथा दाल मंडी में रहेगा।
सात दिन पहले कैराना में उठाया था पलायन का मुद्दा
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 22 जनवरी को कैराना में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे थे। उस समय अमित शाह ने कैराना में पलायन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। अमित शाह तो कैराना तथा शामली का कार्यक्रम समाप्त कर चले गए थे, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में कैराना पलायन तथा नाहिद हसन की गिरफ्तारी का मुद्दा कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा था।