उमेश पाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को धूमनगंज सुलेमसराय पहुंचकर विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल के परिजनों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।एसपी सिंह बघेल ने उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल से बातचीत कर परिवार का हालचाल जाना। उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि उमेश पाल की हत्या में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। तमाम आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जो आरोपी अभी तक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं उन्हें भी कानून के तहत सजा दिलाने का कार्य पुलिस करेगी।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पत्रकारों के सवाल पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा। अखिलेश द्वारा यूपी की 80 लोकसभा सीट पर जीत का दावा करने के सवाल पर मंत्री बोले – 80 सीटों का दावा करने वाले अखिलेश यादव पिछले चुनाव में अपने आधे परिवार को हारने से नहीं रोक पाए, जबकि उन्हें मायावती की पार्टी का भी समर्थन प्राप्त था। मंत्री ने इस दौरान कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर से उनके आवास पर जाकर मुलाकात भी की।