बाजरों में शुरू हुआ कमीशन का खेल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:आरबीआई की अधिसूचना के बाद 23 मई से 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो हजार के नोट बैंकों में बदले जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले बाजरों में एक नया खेल शुरू हो गया है, जिसमें 2000 के नोट के बदले 1900 रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि दो हजार के नोट बदलने और जमा करने के लिए चार माह का समय दिया है। 30 सितंबर तक कोई भी व्यक्ति दो हजार के नोट अपने खाते में जमा कर सकता है, या बदल सकता है।
दो हजार रुपये के नोट को लेकर सरकार ने सर्कुलर जारी किया है। कहा है कि 30 सितंबर तक ये नोट चलन में रहेंगे। साथ ही इन नोट को बैकों में बदला जाएगा। जहां एक व्यक्ति एक बार में दस नोट बदल सकता है। कारोबारी सहित कोई भी व्यक्ति दो हजार का नोट लेने के लिए इनकार नहीं कर सकता है। इसके बावजूद शहर में दुकानदार गुलाबी नोट लेने में आनाकानी करने लगे हैं। कुछ दुकानदार तो दो हजार का नोट 1900 रुपये में लेने की बात कहते हैं। 1900 रुपये का नाम सुनते ही ग्राहक का माथा ठनक जाता है। जबकि कुछ जरूरतमंद लोग नोट बदलवाने के लिए बैंक के बजाए इनके पास पहुंच रहे हैं।