उत्तर प्रदेशलखनऊ

 रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखीमपुर खीरी में किशोरी की निर्मम हत्या मामले में उसकी बड़ी बहन की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। बड़ी बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत देख लेने के बाद बेरहमी से किशोरी की हत्या की गई थी।गन्ने की ठूंठी से वार कर आंख पर फोड़ने की कोशिश की गई। पुलिस ने बड़ी बहन समेत छह लड़कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका ने एक महीने पहले बहन को प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते देख लिया था।छोटी बहन ने बड़ी बहन के संबंधों के बारे में घरवालों को बताने की बात कही थी, जिससे वह नाराज रहती थी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। घटना के दिन साजिश के तहत बड़ी बहन उसको शौच के लिए गन्ने के खेत में ले गई।

 छोटी बहन के हाथ पकड़कर चार लड़कों से बड़ी बहन ने कराया दुष्कर्म,


बहन के सामने ही बारी-बारी से दुष्कर्म किया

खेत में पहले से बड़ी बहन के दोस्त रंजीत, अमर सिंह, अंकित, संदीप, दीपू और अर्जुन मौजूद थे। जहां पर रंजीत, अंकित, अमर सिंह, संदीप चौहान ने बड़ी बहन के सामने ही उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया जबकि अर्जुन और दीपू चौहान निगरानी करते रहे। दुष्कर्म के समय आरोपी बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन के हाथ भी पकड़ रखे थे।छोटी बहन घर में किसी को इस वारदात के बारे में बता न दे, इस डर से सभी ने मिलकर दुपट्टे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद बड़ी बहन घर चली आई और सामान्य रूप से रहने लगी।

Related Articles

Back to top button