राजनीति
सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी साधना गुप्ता भी संक्रमित हैं। सांस लेने में तकलीफ होने पर सपा नेता को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पत्नी को फिलहाल होम आईसोलेशन में रखा गया है।
घर के तीन नौकर भी पॉजिटिव
मुलायम सिंह यादव के टेस्ट के बाद पत्नी और नौकरों के टेस्ट कराए गए थे। घर के तीन नौकरों में भी कोविड के शुरूआती लक्षण मिले हैं।
इससे पहले 7 मई को बिगड़ी थी तबियत
80 साल के मुलायम सिंह यादव की इससे पहले इसी साल 7 मई को तबियत बिगड़ी थी। पेट और यूरीन संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था।