उत्तर प्रदेशराज्य

 यूपी के छह जिलों में एनआईए का छापा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को ऑपरेशन ध्वस्त के तहत यूपी के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापे मारे। लखनऊ और अयोध्या में हिस्ट्रीशीटर व भाजपा नेता विकास सिंह के ठिकानों पर टीम ने छापा मारा। विकास सिंह का लखनऊ स्थित फ्लैट बंद मिला। अयोध्या में विकास सिंह के आवास पर छापा मारकर उससे कई घंटे तक पूछताछ की। उधर अमेठी से एक खालिस्तानी समर्थक को हिरासत में लिया है। एनआईए ने पंजाब व हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर पूरा ऑपरेशन किया। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, खालिस्तानी, आर्म्स व ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कार्रवाई की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और बागपत में भी कई ठिकानों पर टीमों ने छापा मारा।एनआईए की टीम बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे गोमतीनगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट पहुंची। यहां पर विकास सिंह का फ्लैट है। टीम सीधे फ्लैट नंबर ए-77/4 के बाहर पहुंची। फ्लैट में ताला लगा मिला। सोसाइटी के पदाधिकारियों से टीम ने जानकारी जुटाई।

करीब तीन घंटे तक टीम ने सोसाइटी के लोगों से पूछताछ कर विकास सिंह के बारे में तथ्य जुटाए। जानकारी मिली कि एक महीने पहले तक होटल मालिक अनुज सिंह किराए पर इसी फ्लैट में रहते थे। टीम ने उनसे भी पूछताछ की। करीब आठ बजे टीम यहां से चली गई। करीब 11:45 बजे टीम अयोध्या के थाना महाराजगंज के देवगढ़ गांव में स्थित विकास सिंह के घर पहुंची। टीम के अधिकारी लगभग दो बजे तक उनसे बंद कमरे में पूछताछ करते रहे। इसके बाद टीम वहां से चली गई। इस दौरान भाजपा नेता के आवास के बाहर थाना पुलिस तैनात रही। बता दें कि भाजपा नेता विकास सिंह की मां का स्वर्गवास 16 मई को हो गया था। वे बुधवार को अपने पैतृक घर में ही मौजूद थे। एनआईए टीम के आने की पुष्टि महाराजगंज थाना प्रभारी अनुपम मिश्र ने की है, हालांकि वे पूछताछ से जुड़े बिंदुओं को लेकर कोई जानकारी नहीं दे सके।

Related Articles

Back to top button