उत्तर प्रदेशलखनऊ
साल के आखिरी दिन 17 IAS-10 PCS अफसर का ट्रांसफर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को साल के आखिरी दिन 17 आइएएस और 10 पीसीएस अफसरों के तबादले कर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आइएएस तबादलों के जरिये 11 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं। जिन जिलों में नए डीएम तैनात किये गए हैं, उनमें बलरामपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, मीरजापुर, मथुरा, चंदौली, कुशीनगर, सोनभद्र, फतेहपुर, हाथरस व औरैया शामिल हैं। हाथरस कांड को लेकर चर्चा में रहे प्रवीन लक्षकार यहां से हटाकर मीरजापुर का डीएम बनाया गया है।
उधर, 10 पीसीएस अफसरों के तबादले में सीतापुर में एसडीएम रहे शशिभृषण राय को लखनऊ का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण में भी नए विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) और नजूल अधिकारी तैनात किये गए हैं।