लखनऊ-चंडीगढ़ सहित सात जोड़ी ट्रेनें आज से कैंसिल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर रेलवे के बनथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन व इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग कार्य को लेकर 13 व 14 मई को लखनऊ चंडीगढ़ समेत सात जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। जबकि कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा।सीपीआरओ ने बताया कि 13 व 14 मई को लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व बनारस-देहरादून एक्सप्रेस एवं बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, -14 व 15 मई को चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 14 मई को लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 13 से 15 मई तक लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस, 13 से 16 मई तक मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 14 व 15 मई को देहरादून-बनारस एक्सप्रेस व नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 14 मई को सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13 मई को अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
13 मई को सिंगरौली-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते, 15 मई को टनकपुर-सिंगरौली पीलीभीत-शाहजहांपुर, 14 मई को शक्तिनगर-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत, 13 व 14 मई को टनकपुर-शक्तिनगर बदले मार्ग पीलीभीत, शाहजहांपुर, 14 मई को लखनऊ जं. काठगोदाम बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा और 13 व 15 मई को काठगोदाम-लखनऊ जं. बदले मार्ग भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी।