उत्तर प्रदेशराज्य
पांच बाजारों में मिलेगा फ्री वाईफाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में पांच प्रमुख बाजारों में अब खरीदादारी के साथ फ्री वाईफाई की सुविधा भी उठा सकते है। मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश जारी किया है कि शहर के पांच प्रमुख बाजार अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, चौक और यहियागंज को स्मार्ट बाजार के तहत फ्री वाई- फाई दिया जाएगा। इसके अलावा इन बाजारों में करीब एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएगी। संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इसका काम गुरुवार से शुरू कर दिया जाएगा।
लोहिया पथ और 1090 चौराहे के तर्ज पर बाजार के अंदर लगे पोल पर नगर निगम की तरफ से एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाने का काम किया जाएगा। आरआर विभाग के चीफ इंजीनियर राम नगीना त्रिपाठी के साथ बैठक कर मेयर ने यह आदेश जारी किया है। इन बाजारों में इसके अलावा हेल्थ एटीएम कार्ड भी लगाया जाएगा।