उत्तर प्रदेशराज्य

 प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

स्वतंत्रदेश , लखनऊपूरे यूपी में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में कम तो कहीं पर अधिक बारिश हो रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ की ओर से बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, व आसपास इलाकों में बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं। 

इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों के लिए  भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सामान्य से अधिक बारिश बनी हुई है। अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं पर अच्छी बरसात हुई है। शाम तक बादलों के बने रहने और बारिश होने की संभावना है। 

Related Articles

Back to top button