वाराणसी के पहलवान ने PM Modi को लिखा पत्र
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सेवापुरी/स्थानीय विकास खंड के अदमा महनाग गांव निवासी सूबेदार पहलवान ने शुक्रवार को वाराणसी के सांसद तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिका है। जिसमें उन्होंने सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ न्याय करने की बात कही है। उनका कहना है कि उन्होंने स्वयं अपन खेत गिरवी रख कर पहलवानों की सुविधा के लिए अपने खेत में अखाड़ा बनवाया की गांव क्षेत्र से निकलने वाले पहलवान को कोई दिक्कत ना हो। यह पहलवान जब देश और विदेश में जाकर खेलते हैं तो देश इन पर गर्व करता है और देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का काम पहलवान करते हैं।
ऐसे में सांसद बृजभूषण द्वारा की गई पहलवानों के साथ अन्याय से पूरा देश आहत है। ऐसे में सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार कर देश के पहलवानों के साथ न्याय दिलाने की मांग की हैष तथा उनका कहना है कि पहलवानों के साथ ही यदि न्याय नहीं किया गया तो वाराणसी में भी पहलवान धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।