उत्तर प्रदेशराज्य

नवाचार और उद्यमिता का हब बनेगा यूपी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रदेश में इनोवशन और स्टार्टअप की संस्कृति विकसित करने के सरकार के लक्ष्य को AKTU यानी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय गति दे रहा।विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से लगातार प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सहयोग दिया जा रहा है। इस काम को और भी बेहतर करने के उदेश्य से इनोवेशन हब की टीम सहित प्रदेश के आरईसी के इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजटर की टीम तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात गयी है। टीम गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर विभिन्न संस्थानों में जाएगी। इस दौरान वहां स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए चल रही योजनाओं को समझेगी। साथ ही वहां पर जमीनी स्तर पर किस तरह स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। इसका भी अध्ययन करेगी।

अहमदाबाद पहुंची टीम

डॉ. अनुज शर्मा की अगुवाई में टीम सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। यहां टीम ने पहले दिन आई हब गुजरात गयी। यहां नवाचार और उद्यमिता के लिए बनी नीतियों को समझा। आई हब के सीईओ हिरनमय महंता ने टीम को बताया कि पूरे गुजरात में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाने के लिए माइंड टू मार्केट के जरिये आगे बढ़ रहे हैं। आई हब के प्रोग्राम मैनेजर जय जोशी ने आई हब के तहत उद्यमिता और नवाचार पर किये जा रहे कार्य की जानकारी दी। इसके बाद टीम गुजरात विश्वविद्यालय के इन्क्युबेशन सेंटर जीयूएसईसी भी पहुंची। यहां मलय शुक्ला ने टीम को बताया कि जीयूएसईसी न केवल स्टार्टअप को बढ़ावा देती है बल्कि सपोर्ट सिस्टम, बिजनेस सहयोग, आईपीआर आदि में भी सहयोग करती है। AKTU के टीम में इन्नोवेशन हब हेड महीप सिंह मैनेजर वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button