उत्तर प्रदेशराज्य
आज जारी होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम आज आएगा। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

यदि किसी तरह की कोई गलती होती है, तो दोबारा उस छात्र के मार्क्स बढ़ जाते हैं। इसके लिए छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा और जिस विषय की कॉपी री-चेक करानी है। उसके लिए फीस भी भरनी होगी।