उत्तर प्रदेशराज्य

बेटियों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी में योगी सरकार दोबारा सत्ता में आने पर कानून-व्यवस्था सख्त करने की कवायद शुरू हो गई है। अब एक बार फिर एंटी रोमियो स्क्वायड एक्टिव होगा। सीएम योगी ने शुक्रवार को टीम-9 की बैठक कर यह निर्देश दिया। कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल, कॉलेजों के पास एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव किया जाए। इसके साथ ही शाम को पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर गश्त भी करे। इसके साथ ही सीएम ने महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए नवरात्रि के पहले दिन से ही महिला सुरक्षा के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

बेटियों की सुरक्षा के लिए स्कूल-कॉलेजों के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए

10 अप्रैल से शुरू होगी मिशन शक्ति

सीएम ने बैठक में कहा कि 10 अप्रैल से प्रदेशभर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसको लेकर विभाग की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किया जाए। 

Related Articles

Back to top button