उत्तर प्रदेशराज्य

विनय कटियार का दावा, आरी चलाई गई

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में भगवान के शिवलिंग पर आरी चलाई गई है। पुलिस ने आरी चलाने वाले युवक को कस्टडी में ले लिया है।

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार।
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार

उन्होंने कहा कि कस्टडी में लेने से काम नहीं चलेगा। भगवान के शिवलिंग पर आरी चलाने वाले युवक के दोनों हाथ काट लेने चाहिए। कटियार ने कहा कि औरंगजेब ने बलपूर्वक ज्ञानवापी पर कब्जा किया था। मुसलमानों को ज्ञानवापी में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

कटियार ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। उसे देश से बाहर निकाल देना चाहिए।

ज्ञानवापी मामले की सुनाई वाराणसी के जिला कोर्ट में चल रही है। हिंदू पक्ष के लोग ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को शिव मंदिर बता रहे हैं। कथित रूप से मिले शिवलिंग को मुस्लिम पक्ष फव्वारा तो हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है। हिंदू पक्ष ने यहां रोजाना पूजा करने की तो मुस्लिम पक्ष ने पूरे मामले को खारिज करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button