रीता बहुगुणा के बेटे सपा में हो सकते हैं शामिल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा के लिए लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र सिरदर्द बना हुआ है। पार्टी के दर्जनों नेता इस सेफ सीट से दावेदारी कर रहें हैं। हालांकि पार्टी ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लेकिन खबर है कि इस सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक की सपा में शामिल हो सकते हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने मयंक जोशी के लिए भाजपा से लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांग रही है।
खबर है कि कैंट विधानसभा सीट का टिकट कन्फर्म नहीं होने की वजह से मयंक पार्टी से नाराज है। इससे पहले वो अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अगर मयंक समाजवादी पार्टी ज्वाइन करते हैं तो फिर समाजवादी पार्टी कैंट सीट से मयंक को मैदान में उतार सकती है। कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव को भी कैंट के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है और मयंक इस पर खरा उतरते हैं।