उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना के नए केसेस , लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में कोरोना तेजी से फैल रहा है। 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 840 नए मरीज मिले हैं। जिससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4478 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा लखनऊ में 165 केस मिले हैं। महोबा को छोड़कर सभी 74 जिलों में कोरोना फैल चुका है।

जिन जिलों में मरीजों की मौत हुई है। उसमें गाजियाबाद, जौनपुर, चंदौली, सीतापुर और गाजीपुर शामिल हैं। फिलहाल मृतकों से जुड़ी जानकारी विभाग ने नहीं दी है। एक दिन पहले भी प्रदेश में लखनऊ और गाजियाबाद समेत 4 जिलों में मौत रिपोर्ट हुई थी।24 घंटे में लखनऊ में 165 पॉजिटिव केस (एक्टिव केस -1082) हैं। वही गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 110 पॉजिटिव मरीज (एक्टिव केस – 705) और गाजियाबाद में 82 (एक्टिव केस 453) मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 47 पॉजिटिव केस (एक्टिव केस – 195), वाराणसी में 26 पॉजिटिव केस (एक्टिव केस – 128) मिले हैं।

Related Articles

Back to top button