उत्तर प्रदेशराज्य

लगातार दूसरे दिन भी जिले में ठप रहीं इंटरनेट सेवाएं

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अतीक और अशरफ हत्याकांड के चलते शहर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। पुराने शहर के अधिकांश मुहल्लों में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। अधिकारी लगातार चक्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।तनाव की स्थिति को देखते हुए लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं। प्रयागराज और कौशांबी में इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूपीआई ट्रांजेक्शन से लेकर आनलाइन शापिंग, खाने का आर्डर, रेलवे टिकट रिजर्वेशन, ट्रांजेक्शन प्रभावित हो रहा है। 

अतीक के पैतृक मुहल्ले चकिया, कसारी मसारी के अलावा खुल्दाबाद, अटाला, चौक, रोशनबाग, नखासकोहना, बेनीगंज, धूमनगंज, राजरूपपुर, कालिंदीपुर, जानसेनगंज, काटजू रोड, शाहगंज आदि इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरएएफ की टुकड़ियां जगह-जगह तैनात की गई हैं। अधिकारी स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। इंटरनेट सेवाएं ठप होने का असर लोगों के जनजीवन पर पड़ रहा है। नेट सेवा बंद होने के कारण एटीएम सर्विस भी ठप हो गई है। इससे लोगों को पैसे निकालने के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। कसारी मसारी में अतीक के खंडहर हो चुके घर के पास भारी फोर्स तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button