शराबियों ने दारोगा से की हाथापाई-अलीगढ़
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: जनपद अलीगढ़ में थाना गांधीपार्क इलाके में सोमवार देर रात मुखिया की धर्मशाला वाली गली में आपस में झगड़ा कर रहे शराबियों ने मौके पर पहुंचे दारोगा से हाथापाई कर दी और एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ डाली। पुलिस आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई, जहां भाजपा के तीन विधायकों ने पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

घटनाक्रम रात एक बजे का है। मुखिया वाली गली में एक घर मे शादी की सालगिरह को लेकर पार्टी की जा रही थी। आरोप है कि पार्टी में कुछ लोग शराब पीकर झगड़ने लगे। जिसमें मानिक चौक निवासी युवक का दूसरे युवक से विवाद बढ़ गया। इस पर दोनों ही पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। उधर झगड़े की सूचना पर नौरंगाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव मौर्य, लेपर्ड पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर आ गए। आरोप है कि वहां शराबियों ने थाने ले जाने की कहने पर दारोगा से हाथापाई कर दी और बीच- बचाव कराने पर सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी।
हमलावरों के पक्ष में आए विधायक
कुछ ही देर में थाने में आरोपित युवकों के पक्ष में शहर विधायक संजीव राजा, कोल अनिल पाराशर और छर्रा विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। जहां उन्होंने दोनों युवकों के बीच समझौता करा दिया और बाद में उन्हें थाने से छुड़ाकर ले गए।