यूपी में सूखे का संकट?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में जहां बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं, वहीं यूपी में सूखा है। मौसम विभाग का कहना है, गुरुवार को पश्चिमी यूपी में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। 16 जुलाई तक पूर्वी यूपी में बारिश की उम्मीद नहीं है। 17 जुलाई से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
फिलहाल, बारिश के लिए इटावा और महाराजगंज में टोटके अपनाए गए हैं। महराजगंज में सदर विधायक जय मंगल कनौजिया को लोगों ने कीचड़ से नहलाया गया। इटावा में महिलाओं ने खेत में हल चलाया। इंद्रदेव को मनाने के लिए गीत भी गाए। सीएम योगी ने गुरुवार शाम अपने आवास पर बैठक बुलाई है। बैठक में कृषि और जलशक्ति विभाग के मंत्री अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में कम बारिश की वजह से खेती पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव और कम बारिश की स्थिति में सिंचाई व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा होगी।